
वाराणसी में बढ़े कोरोना संक्रमण केस, प्रशासन ने फिर की ऑफलाइन क्लासेस बंद
बीएचयू (BHU) के वाइस चांसलर (VC) की अध्यक्षता वाले हाईपावर कमिटी ने बैठक कर ऑफलाइन क्लास बंद करने का निर्णय लिया। इसके अलावा होली के त्योहार को लेकर भी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने गाइडलाइन जारी किए हैं जिसके मुताबिक हॉस्टल में इस वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं होगा. साथ ही यूनिवर्सिटी कैंपस और हॉस्टल में भीड़ के इक्टठा होने पर भी रोक लगा दी गई है रहे हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते कहर को देखते हुए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में ऑफलाइन क्लासेस (Offline Class) अगली सूचना तक बंद कर दी गई हैं. सोमवार को यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की अध्यक्षता वाले हाईपावर कमेटी ने बैठक कर यह निर्णय लिया. इसके अलावा होली के त्योहार को लेकर भी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने गाइडलाइन जारी किए हैं जिसके मुताबिक हॉस्टल में इस वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं होगा. साथ ही यूनिवर्सिटी कैंपस और हॉस्टल में भीड़ के इक्टठा होने पर भी रोक लगा दी गई है,
बता दें कि बीते 22 फरवरी से फाइनल ईयर के छात्रों के लिए कैंपस खोला गया था और उनके लिए ऑफलाइन क्लास खोले गए थे.
वहीं प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. चौबीस घंटे के दौरान यहां कोरोना के 542 नए मामले सामने आए. जबकि रविवार को राज्य भर में संक्रमण के 496 केस की पुष्टि हुई थी. राजधानी लखनऊ में कोरोना के 147 नए केस सामने आए जबकि रविवार को यहां 141 मामलों की पुष्टि हुई थी.
0 Response to "वाराणसी में बढ़े कोरोना संक्रमण केस, प्रशासन ने फिर की ऑफलाइन क्लासेस बंद"
एक टिप्पणी भेजें