
असम में दूसरे चरण का मतदान, 345 उम्मीदवारों का होगा फैसला; 15 सीटों पर CAA की परीक्षा
Assam Assembly Elections 2021: विधानसभा चुनाव 2021 का आगाज हो चुका है. गुरुवार को दो राज्यों पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Assam) में दूसरे चरण का मतदान होना है. हालांकि, इस दौरान बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम (Nandigram) के अलावा असम की सीटें भी चर्चा का विषय हैं. असम में दूसरे चरण में 39 सीटें दांव पर होंगी. इनमें बराक घाटी की 15 सीटों को काफी निर्णायक माना जा रहा है. दरअसल बंगालियों के दबदबा वाला यह वही इलाका है, जहां नागरिकता संशोधन कानून को भारी समर्थन मिला था.
बंगाली निभाएंगे अहम रोल
रिपोर्ट्स बताती हैं कि असम में दूसरे चरण की जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, वहां बंगाली मतदाता आबादी बड़ी संख्या में है. 2011 की जनगणना के आंकड़े बताते हैं कि राज्य की 3 करोड़ 11 लाख जनसंख्या में हिंदू बंगाली आबादी करीब 75 लाख है. वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और तमाम राजनीतिक दल इन्हें लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं. स्थानीय जानकारों का कहना है कि असम में बंगाली सीटों पर इस बार का सबसे बड़ा मुद्दा नागरिकता का है. बताया जा रहा है कि सीएए लागू नहीं किए जाने के कारण हिंदू बंगालियों में नाराजगी है.
0 Response to "असम में दूसरे चरण का मतदान, 345 उम्मीदवारों का होगा फैसला; 15 सीटों पर CAA की परीक्षा"
एक टिप्पणी भेजें